Poet Lady Katz: new forum reply to उनके जाने के बाद

New reply from Susan Katz

<p>I am so very sorry, but I can only accept poems written in English.  I wish you very good luck with your work, Susan</p>

https://poetladykatz.com/poetry-talk/%e0%a4%89%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6

Original Post by Harshita Bharadwaj

उनके जाने के बाद

<p>जिंदगी खत्म सी होने लगी है, उनके जाने के बाद।</p>
<p>दिल तो ढल जाते हैं कुछ यूं ही, पर रात्रि वीरान सी लगने लगी है उनके जाने के बाद।</p>
<p>बातें मेरी महज अल्फ़ाज़ सी हो गई है, उनके जाने के बाद।</p>
<p>बीते पल अब यादें बन चुके हैं, उनके जाने के बाद।</p>
<p>मेरा नाम सुनाई अब देता नहीं घर में, उनके जाने के बाद।</p>
<p>जिंदगी एकदम मुख मोड़ ने लगी है, उनके जाने के बाद।</p>
<p>अब रात की वो चाय की महफिलें सजती नहीं है, उनके जाने के बाद।</p>
<p>बुआ से अब मेरी शिकायतें कोई करता नहीं है, उनके जाने के बाद।</p>
<p>मैं अपने में एक बोझ सी बनने लगी हूं, उनके जाने के बाद।</p>
<p>दादी से कोई झगड़ा नहीं अब, उनके जाने के बाद।</p>
<p>हिम्मत मेरी बांधता कोई ना, उनके जाने के बाद।</p>