Poet Lady Katz (new forum post): उनके जाने के बाद

Poetry Talk

New post from Harshita Bharadwaj

उनके जाने के बाद

जिंदगी खत्म सी होने लगी है, उनके जाने के बाद।

दिल तो ढल जाते हैं कुछ यूं ही, पर रात्रि वीरान सी लगने लगी है उनके जाने के बाद।

बातें मेरी महज अल्फ़ाज़ सी हो गई है, उनके जाने के बाद।

बीते पल अब यादें बन चुके हैं, उनके जाने के बाद।

मेरा नाम सुनाई अब देता नहीं घर में, उनके जाने के बाद।

जिंदगी एकदम मुख मोड़ ने लगी है, उनके जाने के बाद।

अब रात की वो चाय की महफिलें सजती नहीं है, उनके जाने के बाद।

बुआ से अब मेरी शिकायतें कोई करता नहीं है, उनके जाने के बाद।

मैं अपने में एक बोझ सी बनने लगी हूं, उनके जाने के बाद।

दादी से कोई झगड़ा नहीं अब, उनके जाने के बाद।

हिम्मत मेरी बांधता कोई ना, उनके जाने के बाद।

https://poetladykatz.com/poetry-talk/%e0%a4%89%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6