Poet Lady Katz (new forum post): कुछ अनकहे जज़्बात

Poetry Talk

New post from Nirali Solanki

कुछ अनकहे जज़्बात

हमे ऐसा सिखाया था
हमे ऐसा सिखाया था
किसी के करीब जायोगे तो ग़म पायोगे ,

पर जनाब कैसे रुक जाते हम
जब वेह हमारी राह देख रहे थे I

कैसे ना चल पड़ते हम
जब वेह हमारे साथ चल रहे थे I

कैसे ना हम उनका हाथ थामते
जब वेह हमारा साथ चाहते थे I

कैसे ना हम उनकी बाँहों मे होते
जब वेह हमारी बाँहों मे थे I

 

 

https://poetladykatz.com/poetry-talk/%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%9b-%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%9b%e0%a5%8d%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a4